Tue. Sep 24th, 2024

बारिश ने रोकी आदि कैलाश की यात्रा

समाचार इंडिया। देहरादून।। प्रदेशभर में पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बारिश के चलते हुए भूस्खलन से कई क्षेत्रों में सड़कें बन्द हो गई है, जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है।  वही मौसम विभाग ने  नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं  भारी वर्षाबारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को आवागमन में सावधानी बरतने की सलाह दी है। वहीं पिथौरागढ़ में भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने  आदि कैलाश यात्रा पर 30 जून तक के लिए रोक लगा दी है। धारचूला उपजिलाधिकारी ने इसके निर्देश जारी कर दिये हैं। अब यात्रा के लिए यात्रियों को 30 जून तक इनर लाइन परमिट नहीं दिए जाएंगे। उधर इनर लाइन परमिट न बनने से कई श्रद्धालु धारचूला में फंस गए हैं। इनमें टूर ऑपरेटर, यात्री और कुमाऊं मंडल विकास निगम के यात्री शामिल हैं। वही जिला प्रशासन ने ओम पर्वत की यात्रा पर अग्रिम आदेश तक के लिए  रोक लगा दी है। जिला प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए दारमा घाटी से जाने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *