Mon. Jan 27th, 2025

नरेंद्रनगर में आज जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू

logo

समाचार इंडिया। नरेंद्रनगर में आज जी-20 शिखर सम्मेलन के अंतर्गत ढांचागत कार्य समूह की तीन दिवसीय बैठक का पहला दिन संपन्न हुआ। आज की बैठक में भविष्य के शहरों के विकास के लिए वित्तीय संसाधनों को जुटाने, ढांचागत और समावेशी विकास, प्रोद्योगिकी, डिजिटलीकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक के साथ साझेदारी में शहरों के ढांचागत सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दिया गया। बैठक में शामिल फ्रांस के प्रतिनिधि एलेन बर्डर ने कहा कि भारत ने पिछले एक दशक में विकास के पथ पर बहुत तरक्की की है और इस बदलाव को महसूस किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य के शहरों को विकसित करने के लिए जरूरी वित्तीय संसाधनों को जुटाना बेहद अहम है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि फ्रांस इसमें अपनी भूमिका निभा सके।
वहीं बैठक में योरोपियन कमीशन का प्रतिनिधित्व कर रही एना सेंतोस ने कहा कि ऋषिकेश के प्राकृतिक सौंदर्य और यहां की मेजबानी ने उन्हें काफी प्रभावित किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां हो रही बैठक के सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे।
संजीव सुदरियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *