युवाओं ने भर्ती में दिखाया दमखम
समाचार इंडिया।अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्थित कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर में अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है। यह भर्ती रैली कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों के युवाओं के लिए अग्निवीर सैनिक जीडी, क्लर्क, तकनीशियन और नर्सिंग सहित अन्य पदों के लिए की जा रही है। अग्निवीर भर्ती रैली में आज उधमसिंह नगर जिले के खटीमा, किच्छा, सितारगंज, और गदरपुर तहसील के युवाओं को भर्ती हुईं, भर्ती में लिखित परीक्षा में सफल 1 हजार अभ्यर्थियों ने इसमे हिस्सा लिया। अग्निवीर भर्ती अधिकारी कर्नल आदित्य मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को उधम सिंह नगर जिले के ही रुद्रपुर, बाजपुर, जसपुर, काशीपुर के युवाओं की भर्ती आयोजित होगी।