भव्य और दिव्य होगा इस बार का कांवड़ मेला: धामी
समाचार इंडिया।हरिद्वार। जुलाई माह में शुरू हो रही कांवड़ मेले को लेकर आज मुख्यमंत्री ने विभागियों अधिकारियों की बैठक ली। शासन-प्रशासन के स्तर पर कांवड़ मेले की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की और उन्होंने सभी तैयारियां समय से पहले पूरा करने के निर्देश दिए थे। इस दौरान उन्होंने मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी मांगे । समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और कई जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी आए हैं जिनको समय रहते पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले में बजट की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी । कांवड़ मेला इस बार पहले से भी ज्यादा भव्य और दिव्य होगा। यहां आने वाले शिव भक्त कावड़ियों पर पुष्पों की वर्षा की जाएगी व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले में किसी भी प्रकार के नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है । मुख्यमंत्री ने यात्रियों से अपील की कि वह मेले में आने से पहले मौसम की जानकारी प्राप्त कर लें और उसी के अनुसार यात्रा का कार्यक्रम बनाएं ।