Tue. Sep 24th, 2024

केदारनाथ: दो माह में घोड़ा-खच्चरों से 82 करोड़ 43 लाख का कारोबार

logo

समाचार इंडिया/रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा की रीढ़ कहे जाने वाले घोड़ा-खच्चरों से दो माह में 82 करोड़, 43 लाख से अधिक का कारोबार हो चुका है। यात्रा में अभी तक 318374 श्रद्धालु दो तरफा सवारी कर चुके हैं। इन जानवरों से केदारघाटी सहित अन्य क्षेत्र के लगभग 20 हजार परिवारों की आजिविका को बल मिल रहा है। 25 अप्रैल से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में पशुपालन विभाग और जिला पंचायत के माध्यम से यात्रियों के लिए 6933 घोड़ा-खच्चरों का पंजीकरण किया गया। जबकि 1000 घोड़ा-खच्चर यात्रा से जुड़ी सामग्री के ढुलान के लिए पंजीकृत किए गए थे। यात्रा के शुरूआती दो माह में भी ये बेजुबान अपने मालिकों की जेब भर चुके हैं। 22 जून तक केदारनाथ यात्रा में 24660 श्रद्धालु सोनप्रयाग और 159304 श्रद्धालु गौरीकुंड से घोड़ा-खच्चर से बेस कैंप घोड़ा पड़ाव केदारनाथ पहुंचे हैं। इस दौरान 54 करोड़, 88 लाख, 58 हजार, 800 रुपये का कारोबार हुआ है। वहीं, बाबा केदार के दर्शन कर 134410 श्रद्धालु घोड़ा-खच्चर से वापस लौटे हैं, जिससे 27 कराेड़, 55 लाख, 40 हजार, 500 रुपये का कारोबार हुआ है। लगभग दो की यात्रा में घोड़ा-खच्चरों से कुल 82 करोड़, 43 लाख, 99 हजार 300 रुपये का कारोबार हो चुका है। इस वर्ष यात्रा में पशुपालन विभाग द्वारा घोड़ा-खच्चरों के लिए पूरे पैदल मार्ग इस वर्ष गर्म पानी, चिकित्सा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। साथ ही मॉनीटरिंग के लिए पीआरडी के 30 जवान तैनात किए गए हैं। बता दें कि बीते वर्ष केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चरों से रिकार्ड 1 अरब 9 करोड़ से अधिक का करोबार हुआ था। इस संबंध में जिला​धिकारी मयूर दी​क्षित ने बताया कि घोड़ा-खच्चर केदारनाथ यात्रा में हजारों परिवारों की आजीविका का मुख्य जरिया है। इस वर्ष यात्रा में घोड़ा-खच्चरों की मौत के आंकडे बीते वर्ष की अपेक्षा काफी कम रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *