बागेश्वर के कपकोट में बज्रपात से 400 बकरियां मरी
समाचार इंडिया।बागेश्वर। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से कपकोट तहसील क्षेत्र में 400 बकरियों की मौत हो गई है। सूचना पर प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंची और जांच कर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन को भेज दी है। कपकोट तहसील क्षेत्र के झुनी पंकुटाप पर चरवाहों की बकरियां चुग रही थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 4 सौ से अधिक बकरियों की मौत हो गई। सूचना पर पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम झुनी गांव पहुंची और घटना स्थल पर 400 बकरियों की मौत होने की पुष्टि हुई । कपकोट के विधायक विधायक सुरेश गढ़िया ने राजस्व टीम और पशुपालन विभाग को नुकसान का मुआयना कर शीघ मुआवजे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में पशुपालकों को भारी नुकसान हुआ है। वह सरकार से पीड़ित पशुपालकों को सहायता राशि देने का आगर करेंगे। उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों को हरसंभव मदद की जाएगी। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने कहा कि झुनी के पंकुटाप के पास खीम सिंह के आवास के समीप आकाशीय बिजली गिरने से 400 बकरियों के मरने की सूचना मिली है। तहसील कंट्रोल रूम कपकोट, पटवारी, पशु चिकित्सा अधिकारी गांव पहुंचे गए हैं। जल्द रिपोर्ट बनाकर जिला आपदा प्रबंधन को दी जाएगी, ताकि जल्द आगे की कार्रवाई हो सके।