Fri. Jan 24th, 2025

हत्यारोपित कलयुगी बाप चढ़ा पुलिस के हत्थे

समाचार इंडिया। देहरादून। अपनी दो मासूम बच्चियों का गला घोंट कर मौत के घाट उतारने  के आरोपित  कलयुगी बाप को डोईवाला पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है आरोपित हत्या कर अपने गांव बिहार भागने की फिराक में था। आपकों बता दे कि थाना डोईवाला पर 23 जून को  कांटा चौक के पास केशवपुरी बस्ती में एक घर में दो बालिकाओं की हत्या कर दी गई थी।  घटना के बाद  बालिकाओं का पिता जितेन्द्र साहनी निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला ( मूल निवासी ग्राम फजला थाना तारसराय दरभगां बिहार) फरार चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जितेंद्र साहनी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस को सूचना मिली कि जितेंद्र साहनी डोईवाला से जनता एक्सप्रेस ट्रेन में अपने मूल गांव बिहार जाने के लिए बैठा है।  सूचना पर गठित पुलिस टीम सडक मार्ग से जनता एक्सप्रेस ट्रेन का पीछा करते हुए  टीम मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने में सफल हो गई, जबकि  दूसरी टीम लगातार सडक मार्ग से उक्त ट्रेन का पीछे लगी रही। मुरादाबाद में जनरल बुग्गी के डिब्बों एवं स्लीपर क्लास के डिब्बों को चैक कर आरोपित की तलाश की गई। परन्तु आरोपित ट्रेन में नहीं मिला। दूसरी पुलिस टीम जो कि ट्रेन का लगातार पीछा करते हुए चारबाग लखनऊ रेलवे स्टेशन पहुंची। पुलिस को चेकिंग करता देख ट्रेन में छुपकर बैठा आरोपित भीड़ का फायदा उठाकर ट्रेन से उतरकर भागने लगा। इसी दौरान पुलिस टीम ने आरोपित को पहचान लिया और चारबाग रेलवे स्टेशन लखनऊ पर आरोपित को पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *