Tue. Sep 24th, 2024

विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले चौंदकोट क्षेत्र की हस्तियां हुई सम्मानित

समाचार इंडिया। देहरादून।  चौंदकोट वेलफेयर सोसायटी का द्वितीय चौंदकोट परिवार सम्मेलन आज धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले  चौंदकोट क्षेत्र की हस्तियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वीरांगना तीलू रौतेली पर और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों ने समा बांधा।

जोगीवाला के रिंग रोड स्थित स्काई गार्डन रिंग रोड में आयोजित चौंदकोट परिवार सम्मेलन अपनत्व और खुशी  में मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि उन्होंने कहा कि चौंदकोट लोगों ने अपनी योग्यता और मेहनत के बल पर इतिहास में अपना स्थान दर्ज करवाया है। उन्होंने चौंदकोट के लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए आगे आने का आहवान किया। इस अवसर पर चौंदकोट क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के लिए सुधीर सुधीर सुंद्रियाल, हिटो पहाड़ के संजय बुडाकोटी, जयप्रकाश नवानी, सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत, चौंदकोट गढ़ पर पीएचडी करने वाले डॉ नरेंद्र रावत, बाल संरक्षण पर काम कर रही सुप्रीम कोर्ट की वकील अरुणा नेगी,  सामाजिक कार्यकर्ता पूनम कैंतुरा, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी वीरेंद्र रावत, भीमल प्रोडक्शन पर काम कर रहे अजय बिष्ट को “चौंदकोट श्री” का सम्मान दिया गया।
इस मौके पर   मुख्यातिथि जयंत नवानी , विशिष्ट अतिथि कर्नल हीरामणि बर्थवाल,उपनल के उपनिदेशक कर्नल महीप रावत, जयदीप सिंह रावत, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी राज्य कर विभाग श्रीप्रकाश थपलियाल, समिति के उमेद सिंह गुसाई ,अपर सचिव प्रदीप रावत , गोविंद सिंह गुसाईं, नरेंद्र रावत सचिव, विनोद कुमार धस्माना, महावीर सिंह रावत, जेपी इंडिया, पूर्ण सिंह गुसाईं, नवीन नैथानी, श्रवण सिंह रावत , धनराज सिंह नेगी निदेशक केंद्रीय विद्यालय, अनु पंत, अनुसूया प्रसाद कुंडली, कविंद्र इष्टवाल समेत कई लोग मौजूद रहे। समारोह में राज्य संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही महिला ढोल दमाऊं सरैयां टीम की शानदार प्रस्तुतियां दीं। साथ ही मांगल गीत, कलवारी से आए बच्चों ने मनमोहन प्रस्तुति यां देकर कार्यक्रम में समा बांधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *