मुख्यमंत्री ने बारिश को लेकर अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए
समाचार इंडिया। देहरादून। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अधिकांश हिस्सों में आज तड़के से तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में 30 जून तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। साथ ही तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई है । मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए प्रदेशभर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।मौसम विभाग की प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और विभागीय अधिकारी से बारिश से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में लगातार जो रही बारिश को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए 26 और 27 जून को सभी अधिकारियों से फोन को ऑन रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी कर्मचारी और अधिकारी का फोन स्विच ऑफ पाया गया तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। वहीं भारी बारिश के चलते प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को रोक दिया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ तक तेज बारिश हो रही है। इसके चलते सुबह 10 बजकर 30 मिनट से यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड से आगे नहीं भेजा जा रहा है।उधर पिथौरागढ़ जिले में बारिश के चलते सड़क पर मलबा आने से जौलजीबी-मुनस्यारी और थल- मुनस्यारी मार्ग अवरुद्ध हो गया है। सम्बंधित विभाग मार्ग को खोलने में जुटा हुआ है। बारिश के चलते, गंगा सहित प्रदेश के तमाम नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। वहीं कुमाऊं के गोरी गंगा, रामगंगा, मंदाकिनी, सेरा नदी, जाकुला, गोसी आदि नदियों का भी जलस्तर बढ़ गया है। नैनीताल जिले में भी सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। इसके साथ ही चमोली, नई टिहरी, बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, हरिद्वार जिले में भी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते, हरिद्वार में जलभराव होने से राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं उत्त्तरकाशी में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। तेज बारिश से जिला मुख्यालय के नगर पालिका के ज्ञानसू वार्ड नंबर 7 में तेज बारिश से 4 आवासीय घरों की सुरक्षा दीवार टूट गई।इससे चार आवसीय घरों में दरारें पड़ गई है। पौड़ी जिले में हो रही बारिश से गाड़ गदेरे आवर नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कोटद्वार में लगातार हो रही बारिश से मालन, सुखरो, खोह नदी के साथ ही पनियाली गदेरा उफान पर हैं। बारिश से लैंसडौन, फतेहपुर मार्ग पर मलबा आने से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। जिसे खोलने की कार्रवाई चल रही है। कोटद्वार में सबसे ज्यादा 78 एमएम बारिश हुई, जबकि लैंसडौन तहसील में 24 एमएम , यमकेश्वर तहसील में 4 एमएम और सतपुली तहसील क्षेत्र में 10 एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछारों के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।