अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : महाराज
समाचार इंडिया। देहरादून। पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान आस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की ओर से उनके मीडिया सलाहकार निशीथ सकलानी द्वारा जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्ण मण्डित करने के विषय में अफवाह फैलाने, मंदिर गर्भगृह में स्वयंभू शिवलिंग पर नोट बरसाने खच्चरों के साथ अमानवीय व्यवहार कर उन्हें सिगरेट पिलाने वालों पर सख्त कार्रवाई कर दण्डित किया जायेगा। पर्यटन धर्मस्व मंत्री महाराज ने कहा कि उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर चारधाम यात्रा को लेकर अनावश्यक अफवाह फैला रहे हैं और विपक्ष उन अफवाहों को हवा देने का काम कर रहा है। महाराज ने कहा कि इस समय चारधाम यात्रा निर्बाध गति से चल रही है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु तीर्थ स्थलों के दर्शन करने देवभूमि आ रहे हैं, ऐसे में अनावश्यक मामलों को तूल देकर यात्रा को बाधित करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पर्यटन मंत्री ने जिला प्रशासन को केदारनाथ मार्ग पर स्थित विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को हेली सेवा से पढाई में हो रही परेशानी को देखते हुए सभी स्कूल भवनों को साउंडप्रूफ करने के भी निर्देश दिए। महाराज ने बताया कि अब तक 48 लाख 79 हजार 698 यात्री पंजीकरण करवा चुके हैं। केदारनाथ के 15 लाख 89 हजार 8 सौ 93 , बद्रीनाथ के लिए 14 लाख 70 हजार 2 सौ 90 , गंगोत्री के लिए 8 लाख 58 हजार 2 सौ 75 , यमुनोत्री के लिए 7 लाख 93 हजार 246 जबकि हेमकुण्ड के लिए 1 लाख 67 हजार 9सौ 94 यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। जबकि अब तक चारधाम में 30 लाख 94 हजार 8 सौ 19 श्रद्धालु चारधाम की यात्रा कर चुके हैं। वहीं केदारनाथ में 10 लाख 50 हजार से अधिक यात्रीअब तक केदारनाथ की यात्रा कर चुके हैं। पर्यटन मंत्री ने बताया कि 16 फरवरी 2023 से शुरू हुई जीएमवीएन गेस्ट हॉउसों की बुकिंग के तहत अभी तक कुल 20 करोड़ 8 लाख 39 हजार 6 सौ रुपये से अधिक की बुकिंग की जा चुकी है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह आंकड़ा आगे और बढेगा।