कांवड़ मेले में होगी व्यापारियों के हितों की रक्षा: महाराज
समाचार इंडिया। हरिद्वार। कांवड़ मेले में इस बार शिव भक्तों का भव्य स्वागत किया जाएगा। हरिद्वार पहुंचने वाले शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कहा कि कांवड़ मेले के दौरान व्यापारियों के हितों की रक्षा की जाएगी और कावड़ियों के हुड़दंग और्र उत्पात पर रोक लगाई जाएगी। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कांवड़ मेले की समीक्षा बैठक में कहा कि कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेले मेले के स्वरूप को बनाये रखने के लिए सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के नजरिए से बिना साइलेंसर वाली बाईकों और हुड़दंगियों पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। आपको बता दें कि 4 जुलाई से हरिद्वार में कांवड़ मेला शुरू होगा जिला प्रशासन मेले की तैयारियों में जुटा हुआ है।