बोलेरो खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत
समाचार इंडिया। पिथौरागढ़। बागेश्वर जिले के सामा से पूजा के लिए पिथौरागढ़ जा रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर होकरा के पास रामगंगा नदी के किनारे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। सूचना पर थाना नाचनी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ ही राहत एवं बचाव दल की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया । जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के सामा क्षेत्र निवासी श्रद्धालुओं का एक दल एक बोलेरो से पिथौरागढ़ जिले में स्थित होकरा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे के आसपास मंदिर से पहले ही बुलेरो अचानक अनियंत्रित होकर रामगंगा नदी में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर नाचनी थाने के थानाध्यक्ष चंदन सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। तेजम से राजस्व दल और आपदा राहत दल मौके को रवाना हो चुके है। खबर लिखे जाने तक मेडिकल व एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। घटनास्थल अति दुर्गम क्षेत्र में है। प्रशासन के साथ ही होकरा के युवा भी बचाव कार्य में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह हादसा हुआ है, वहां पर सड़क बेहद खराब है।