Sat. Sep 21st, 2024

कार दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत

समाचार इंडिया।रुद्रप्रयाग। दिल्ली से केदारनाथ दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार खांखरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो  युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी जतिन डागर (23) पुत्र तेज सिंह, ग्राम गंगोलपुर कलां रोहिणी दिल्ली व उसका मित्र विशाल (26) पुत्र रमेश वाहन  डीएल 14 सी/ 5070 होंडा से 18 जून को दिल्ली से केदारनाथ दर्शन के लिए रवाना हुए थे। इसके बाद 19 जून को परिजनों ने  उनसे संपर्क किया तो दोनों के फोन रिसीव नहीं हुए। कई बार फोन रिसीव न होने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। इसके बाद परिजनों ने  उनकी खोजबीन शुरू की। परिजनों ने दोनों के मोबाइलों की लोकेशन ली तो लोकेशन बद्रीनाथ हाईवे पर खांकरा के पास मिली। इसके बाद परिजन रुद्रप्रयाग जवाड़ी बाईपास पहुंचे और मामले की जानकारी चौकी प्रभारी एसआई दिनेश सती को दी। उसके बाद पुलिस ने  मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया तो पुलिस को दोनों के शव खांकरा धार से 100 मीटर आगे श्रीनगर की ओर सड़क से लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे अलकनंदा नदी किनारे मिले, जिन्हें परिजनों द्वारा पहचान लिया। श्रद्धालुओं का वाहन तीन दिन पहले बदरीनाथ हाईवे पर खांकरा के पास दुर्घटनाग्रस्त होने का अनुमान है। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *