Sun. Sep 22nd, 2024

गुलदार के दस्तक से खौफजदा हुए ग्रामीण

समाचार इंडिया। बागेश्वर। गरुड़ तहसील की कत्यूर घाटी के दर्जनों गांवों में गुलदार का जबरदस्त आतंक हो गया है।गुलदार सायं होते ही घरों के दहलीज तक पहुँच रहा है, जिससे लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांवों में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। कत्यूर घाटी के अणा, माल्दे, सिटोली, लोहारचौरा, ह्वील-कुलवान, द्योनाई, धैना, ढुकुरा, लौबांज, अमोली, दुदीला, मटेना, लोहारी, बाड़ीखेत, सिल्ली, कौलाग, रतमटिया, तिलसारी, गोमती घाटी, लाहुर घाटी समेत दर्जनों गांवों में इन दिनों गुलदार ने काफी आतंक मचा दिया है।गुलदार सायं होते ही घरों के पास आ जा रहा है।जिससे ग्रामीणों में दहशत है।ग्रामीण सायं होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं।गुलदार अब तक कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है।ग्रामीण गुलदार को भगाने के लिए रतजगा कर रहे हैं।सुबह फिर गुलदार घरों के आंगन में आ धमक रहा है।जिससे ग्रामीण बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं।क्षेत्र पंचायत सदस्य भोला दत्त तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता हेम चंद्र पांडे, महेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, गोपाल दत्त जोशी, भूपाल सिंह, दिनेश जोशी, सुरेंद्र सिंह, सुरेश जोशी, गिरीश खोलिया, रमेश राम आदि ने वन विभाग से गांवों में पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *