Fri. Sep 20th, 2024

18 को होगा भारतीय सेना द्वारा आयोजित कार्यक्रम

logo

समाचार इंडिया/चमोली। 18 को भारत तिब्बत सीमा से लगे घमसाली गांव में भारतीय सेना और क्ला ग्लोबल संस्था द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर धामी और सेना अध्यक्ष मौजूद रहेंगे कर्नल धूमल ने बताया कि यह कार्यक्रम सीमांत क्षेत्रों में साहसिक पर्यटन, ट्रैकिंग और पर्वतारोहण को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है विषम भौगोलिक परिस्थितियों से निपटने के लिए व्यक्ति को तैयार करना आपातकाल और आपदा जैसे हालात में किस तरह से सब को बचाया जाता जा सके। उन्होंने बताया कि चमोली आपदा की दृष्टि से सबसे सवेदनशील है और यहां के पहाड़ सबसे कठिन है जिस कारण से कार्यक्रम जनपद चमोली में आयोजित किया गया। 10 जून को औली से ट्रेक करके यह दल गमशाली के लिए रवाना हुआ था और 17 को गमशाली पहुचेगा 18 को कार्यक्रम का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *