Mon. Jan 27th, 2025

भूमि हस्तांतरण के सम्बन्ध में विचार-विमर्श

logo

समाचार इंडिया/हरिद्वार। जिलाधिकारी  धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट में नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर क्षेत्रान्तर्गत सीवेज शोधन संयंत्र(एसटीपी) की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर क्षेत्रान्तर्गत सीवेज शोधन संयंत्र(एसटीपी) की स्थापना के लिए भूमि हस्तांतरण के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। जिलाधिकारी ने सभी पक्षों को सुनने के पश्चात सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे यथाशीघ्र सम्बन्धित क्षेत्र का एक संयुक्त निरीक्षण करते हुये अपनी रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)  बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)  पी0एल0 शाह, एमएनए  दयानन्द सरस्वती, एसडीएम  पूरण सिंह राणा, परियोजना प्रबन्धक(गंगा) सुश्री मीनाक्षी मित्तल वशिष्ठ, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण  सुरेश तोमर, बीएचईएल के अधिकारीगण सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *