Tue. Sep 24th, 2024

भव्य होगी इस बार की कावड़ यात्रा :: मुख्यमंत्री

समाचार इंडिया। हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में राजराजेश्वराश्रम महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया और उनके साथ अनेक मुद्दों और चर्चा की ।  इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द शुरू होने वाले कावड़ मेला पिछली बार की तरह इस बार भी भव्य और दिव्य रूप में होगा और भारतीय जनता पार्टी की सरकार का 9 साल का कालखंड पूरा हुआ है और इस 9 साल के कालखंड में हर वर्ग के लिए हर समाज के लिए हर क्षेत्र के लिए उन्होंने अनेकों ऐसे काम किए हैं जिनसे सबके जीवन में बदलाव आया है लोगों के अंदर एक नई कार्य संस्कृति नया कार्य प्रभाह पूरे देश के अंदर आया है गरीब कल्याण की योजनाएं चली है व्यापारी कल्याण की योजनाएं चली है विकास के अनेकों काम शुरू हुए हैं ,भारत का मान सम्मान और पहचान पूरी दुनिया के अंदर बड़ी है, वैश्विक पहचान बड़ी है उसी संबंध में हम लोग हर वर्ग के बीच में जा रहे हैं और यहां भी आज व्यापारी भाइयों के साथ संवाद किया है और अपनी बात रखी है और उनकी बात सुनेंगे, कांवड़ मेला हमारे लिए बहुत महत्व का मेला है पिछली बार से हमने इसकी जो शुरुआत की थी कि जिले के संसाधनों के अलावा प्रदेश से भी मेले के लिए और संसाधन जुटाए जाएं उसके लिए राज्य सेक्टर से भी हमने व्यवस्था की थी और कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न हुई थी जबकि बड़ी ऐतिहासिक कावड़ यात्रा थी ,2 साल के बाद कावड़ यात्रा हुई थी इस बार भी यात्रा ऐतिहासिक होगी हम सभी भक्तों का यहां स्वागत करेंगे, देवभूमि में जिस प्रकार से चार धाम यात्रा चल रही है, चार धाम यात्रा पूरे अपने जोश के साथ भक्तों के साथ भक्तों का उमंग उत्साह लगातार बर्फबारी के कारण बरसात के बाद भी कम नहीं हो रहा है तो जहां चार धाम यात्रा अच्छी चल रही है वहीं कावड़ यात्रा भी अच्छी चलेगी। हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे हुए हैं पूरे देश में एक उत्सव का माहौल है और भारत पूरे विश्व में पांचवी नगर की अर्थव्यवस्था बन गई है आज लोकल से लेकर ग्लोबल तक का जो अभियान चलाया है और पूरे विश्व भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और आने वाले दिनों में भारतीय अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हर वर्ग का विकास हुआ है और अनेक योजनाएं बनी है इससे अब हर वर्ग संतुष्ट है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *