Tue. Sep 24th, 2024

राजकीय महाविद्यालय सतपुली में धूमधाम से मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

समाचार इंडिया/सतपुली। राजकीय महाविद्यालय सतपुली में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार के संरक्षण में विश्व पर्यावरण दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक बिपिन चंद्र एवं सह संयोजक डॉ शूरवीर सिंह के निर्देश पर विभिन्न कार्यक्रम  आयोजित किये गये। मिशन लाइफ के अंतर्गत “पर्यावरण संरक्षण के लिए जीवन शैली में बदलाव की आवश्यकता” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर एवं आस पास सफाई अभियान चलाया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण संरक्षण 21वीं सदी के भूमंडलीकृत विश्व की समस्या  चुनौती बन गई है। औद्योगिकरण ,नगरीकरण तथा जनसांख्यिकी काम के कारण पर्यावरण को सर्वाधिक क्षति पहुंची है। वनों के ह्रास तथा हरित क्षेत्र में लगातार कमी के कारण स्वच्छ पर्यावरण वर्तमान पीढ़ी की सर्वाधिक चिंता का कारण बन चुका है। वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण आदि वर्तमान पीढ़ी के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। सामुदायिक प्रयासों तथा पर्यावरणीय जागरूकता से ही हम कल के लिए पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं। आवश्यकता है कि हम पर्यावरण की क्षति पहुंचाने वाले कारकों को पहचाने तथा जागरूक नागरिक के रूप में अपनी भूमिका परिभाषित करें इस अवसर पर डॉ पूजा ध्यानी ,डॉ अवधेश उपाध्याय ,डॉ  दीप्ति,डॉ वीर सिंह , डॉ किशोरी लाल शाह, डॉक्टर मनीषा शर्मा, राजेश डबराल,  सूर्या प्रकाश,  शंभू लाल, नितिन , मनीष,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अभिषेक सिंह सहित महाविद्यालय के तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। वही सतपुली थाने में पर्यावरण दिवस के मौके पर सतली थाने में फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया थानाध्यक्ष श लाखन सिंह की दिशा निर्देशन पर और सपने थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मी तथा थानाध्यक्ष अपील लाखन सिंह ने इस मौके पर सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने घर तथा अपने बच्चों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें साथ ही उनका संरक्षण करें इस अवसर पर सतपुली थाने में अनार मोरपंखी जामुन के पौधों का रोपण किया। मैटाकुंड में भी पर्यावरण दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया बच्चों ने छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया। मुख्य वक्ता के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने लोगों से  पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की।  मुख्य अतिथि  जिला पंचायत सदस्य कोटा  सीमा सजवाण ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए छायादार व फलदार पौधों का रोपण कर उनकी देखरेख करने की अपील की। इस अवसर पर समिति द्वारा जल संरक्षण तथा कोरोना वोरियरर्स के रूप में पीएलवी सतपुली पुष्पेंद्र राणा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र कनपुडिया विक्की मंमगाई और नितिन ग्राम प्रधान पाखरी अरविंद निराला, रविंद्र कुमार राजकमल, प्रताप सिंह नेगी, रतन मणि भट्ट ,डॉक्टर शिवम चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *