Tue. Sep 24th, 2024

दुग्ध गोष्ठी का आयोजन कर मनाया दुग्ध दिवस

logo

समाचार इंडिया/लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा 1 जून विश्व दुग्ध दिवस पर दुग्ध गोष्ठी का आयोजन कर दुग्ध दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में दुग्ध गोष्ठी एंव उपभोक्ता जागरूकता कैम्पो का आयोजन कर मनुष्य के शरीर के लिए दूध की आवश्यकता व उसमें क्या पोषक तत्व है की जानकारी दी प्रदान की गई और गोष्ठीयो के माध्यम से दुग्ध सहकारिता में सरकार के माध्यम से संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 लालकुआं नैनीताल द्वारा 01 जून विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर दुग्ध संघ सभागार में आयोजित दुग्ध गोष्ठियो में दुग्ध उत्पादको को कम लागत में तकनीकी रूप से दुग्ध उत्पादन के माध्यम से स्वरोजगार अपनाने तथा दुग्ध सहकारिता में सरकार के माध्यम से संचालित योजनाओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही जनपद के नैनीताल व हल्द्वानी सहित विभिन्न स्थानो पर दुग्ध गुणवत्ता व उपभोक्ता जागरूकता शिविरों के माध्यम से उपभोकताओं को मिलवाटी दूध की जानकारी देते हुए निःशुल्क लैक्टोमीटर वितरित किये गये तथा स्कूली बच्चों को आंचल उत्पाद योर्गट व फलेवर्ड युक्त लस्सी वितरित की गई है तथा मनुष्य के लिए दुध में उपलब्ध पोषक तत्वो की जानकारी प्रदान की गई। अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा ने कहा कि दुग्ध उत्पादको के अमूल्य सहयोग से ही आज दुग्ध विकास में आमूल परिवर्तन आया है व नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा श्वेत क्रान्ति में किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी को संकल्प लेना होगा कि हमे दिये गये दायित्वों की शतप्रतिशत पूर्ति करनी होगी तभी श्वेत क्रान्ति का सपना साकार हो सकेगा। बोरा ने कहा कि किसानों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एंव उत्कृष्ट नीति से ही भारत विश्व में दुग्ध उत्पादन करने वाला सबसे बडा देश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *