Tue. Sep 24th, 2024

छात्राओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई

logo

समाचार इंडिया। बागेश्वर। अंतरराष्ट्रीय तंबाकू दिवस पर स्कूल, कालेजों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। छात्र-छात्राओं को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे बच्चों को पुरस्कृत किया गया। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में मनोविज्ञानी पंकज सिंह और डिप्टी सीएमओ डा. हरीश पोखरिया ने तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव बताए। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देश पर आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई। वृक्ष प्रेमी किशन मलड़ा ने कालेज परिसर पर फलदार पौधों का रोपण किया। इस मौके पर प्राचार्य डा. एसएस धपोला, डा. नेहा भाकुनी, संदीप कुमार, गोकुल, सौरभ जोशी, हिमांशु जोशी आदि उपस्थित थे। उधर, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल कठायतबाड़ा के बच्चों ने विश्व तंबाकू निषेध पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किए।प्रधानाचार्य डा. आशा तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की। कहा कि तंबाकू का सेवन परिवार, समाज को प्रभावित करते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशा रहित जीवन की शपथ दिलाई। कहा कि किशोरावस्था में यदि बच्चा नशे की तरफ बढ़ेगा तो उसका जीवन अंधकारमय हो जाता है। इस दौरान कक्षा तीन की छात्रा अरूनिमा ने नशे के सेवन से होने वाली विकृतियों पर सुंदर कविता पाठ किया। कक्षा छह के लोकेश जोशी, आस्था भंडारी, काजल, माही सुयाल, शिवी शर्मा ने तंबाकू निषेध पर चार्ट तैयार किया। शिवांगी दानू के नेतृत्व में कक्षा 10 के बच्चों ने लघु नाटक की प्रस्तुति की। तंबाकू सेन के दुष्कारी प्रभवों को अभिव्यक्त किया। उपप्रधानाचार्य अपर्णा कांडपाल ने कहा कि किशोरावस्था में तंबाकू सेवन से फेफड़े, मुंह का कैंसर हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *