Tue. Nov 12th, 2024

हिन्दी पत्रकारिता पर वक्ताओं ने की विस्तार से चर्चा

logo

समाचार इंडिया/बागेश्वर। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिला पत्रकार संगठन एवं एनयूजे के संयुक्त तत्वाधान में गोष्ठी आयोजित कर वर्तमान दौर में पत्रकारों एवं पत्रकारिता की चुनौतियों पर चिंता व्यक्त की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने हिन्दी पत्रकारिता पर विस्तार से चर्चा की।
यह्ना आयोजित गोष्ठी में पत्रकारों ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता तब तक जिंदा रहेगी जब तक पत्रकार जिंदा रहेंगे। क्योंकि हिंदी का अस्तित्व जितना पूर्व में प्रासंगिक था उतना ही आज के दौर में भी है। उम्मीद है भविष्य में और अधिक रहेगी। उन्होंने कहा कि बीते वर्षो में जो पत्रकारिता थी वो आज के दौर में नही रह गयी है। हर जगह मीडियाकर्मियों पर दबाव व चुनौतिया बढ़ रही है जो सबसे ज्यादा चिंताजनक है। मुख्य अतिथि त्रिलोचन भट्ट ने कहा कि समाज को दिशा देने का काम पत्रकारिता करती है। जबकि समाज को आईना दिखाने का काम पत्रकार करता है। जो समय के साथ अब चुनौतीपूर्ण हो चुका है। इसलिए समय रहते पत्रकारों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। वरिष्ठ पत्रकार रमेश कृषक ने कहा कि पत्रकारिता के माप दंड आज के दौर में बदल गए है। पत्रकार अब दरवारी के रूप में कार्य करने लगे है। जिस कारण उनका शोषण भी हो रहा है। सुरेश पांडेय ने कहा कि पत्रकार व पत्रकार यूनियनों के अलग अलग गुटों के चलते आज पत्रकारों के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज हो रहे है। प्रशासन उनपर जबरन दबाव बना रहा है। जो चिंतनीय है। उन्होंने सभी से एकजुटता की अपील भी की। अंत में पत्रकार उमेश पंत के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *