Tue. Sep 24th, 2024

सरकारी कार्यालयों के कामकाज को बनाना है पेपर लेस: जिलाधिकारी

logo

समाचार इंडिया/उत्तरकाशी। जनपद के सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस सिस्टम को लागू किए जाने को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कार्यालयध्यक्षों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ई-ऑफिस का विजन सभी सरकारी कार्यालयों के कामकाज को सरल, उत्तरदायी प्रभावी और पारदर्शिता के साथ पेपर लेस बनाना है। इसलिए सभी विभाग निर्धारित प्रारूप पर सभी जानकारियां भरकर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सोमवार तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को इस हेतु विभागों की मदद करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट व सीडीओ कार्यालय पूर्व से ई-ऑफिस से जुड़े है। अब सभी विभागों को ई-ऑफिस से जोड़ा जा रहा है। ताकि कार्यों में तेजी लाने व पारदर्शिता बनी रहे। इसके अलावा जिलाधिकारी ने बायोमेट्रिक उपस्थित में भी जोर देते हुए कहा कि सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अनिवार्य रूप से स्थापित की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *