Tue. Sep 24th, 2024

यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर हुई चर्चा

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। श्री केदारनाथ यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए तथा केदारनाथ दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से सीतापुर में केदारनाथ विधायक विधायक शैला रानी रावत की अध्यक्षता में सोनप्रयाग, सीतापुर व गौरीकुंड के व्यापार मंडल के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे व स्थानीय होटल व्यापारी शामिल रहे। बैठक में यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने कहा कि केदारनाथ यात्रा एक महत्वपूर्ण यात्रा है तथा स्थानीय लोगों का भी रोजगार का जरिया है। उन्होंने यात्रा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए सभी व्यापारियों से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग की अपेक्षा की गई। उन्होंने कहा कि यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है जिससे कि जाम की स्थिति बनी रहती है इसके लिए उन्होंने सभी व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा की गई। उन्होंने कहा कि यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए यात्रा मार्ग में जाम की स्थिति न बने इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा समस्या का निदान करने के लिए कार्यवाही की जा रही है। उन्होने सभी से अपेक्षा की है कि स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी के पास वाहन पार्किंग के लिए खाली स्थान है तो वह पार्किंग कर स्वरोजगार कर सकते हैं। इससे उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध होगा साथ ही पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय परंपरा के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ धाम की यात्रा रात में नहीं चलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारियों द्वारा जो भी समस्याएं रखी गई हैं उनका निदान करवाया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सुगम ढंग से संचालित करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है तथा आने वाले तीर्थ यात्रियों को और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी विभाग इसमें निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में प्रतिभाग करने वाले व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई है कि पिछली बार की यात्रा की तुलना में इस बार की यात्रा अधिक चल रही है। साथ ही यात्रा संबंधी व्यवस्थाएं भी बेहतर हुई हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा को और बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक की व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने तथा तीर्थ यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि उनके द्वारा जो भी समस्याएं रखी गई हैं उनका यथोचित निराकरण किया जाएगा। साथ ही जो भी सुझाव दिए गए हैं उन पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने सभी व्यापारियों से अपेक्षा की है कि यात्रा को सुगम एवं सुव्यस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के दोनों ओर वाहन पार्किंग न करवाएं इससे अनावश्यक जाम की स्थिति बन जाती है। उन्होंने कहा कि सभी वाहन एक ही ओर वाहन खड़े करने को कहा ताकि यातायात निरंतर संचालि हो तथा जाम की स्थिति न बने। उन्होंने उपस्थित व्यवसायियों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है ताकि यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा सके। बैठक में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, यात्रा मजिस्ट्रेट विजयनाथ शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, पुलिस इंस्पेक्टर कुलेंद्र रावत, सुरेश चंद्र, अजय कुमार, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सीतापुर प्रेमदत्त गोस्वामी, व्यापार मंडल अध्यक्ष सोनप्रयाग अंकित गैरोला, उपाध्यक्ष अशोक बुनियाल, घोड़ा-खच्चर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद सिंह, टेक्सी यूनियन के देवेंद्र सिंह, मनोज सेमवाल, योगेश सेमवाल सहित संबंधित विभगीय अधिकारी, स्थानीय होटल व्यवसायी व व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

लक्ष्मण सिंह नेगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *