Mon. Sep 23rd, 2024

जल जीवन मिशन का कार्य शुरू न होने की शिकायत की

समाचार इंडिया/ऊखीमठ। क्षेत्र पंचायत की त्रैमासिक बैठक में जल जीवन मिशन का मुद्दा मुख्य रूप से छाया रहा। सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये मुद्दों के जवाब देने में जल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों के पसीने छूटते देखे गये। सदन में बाकी विभागों पर चर्चा सीमित देखी गयी। ब्लॉक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय ने कहा कि जब तक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों में आपसी तालमेल नहीं होगा तब तक विकास कार्यों को गति नहीं मिल सकती है।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सदन में दर्ज शिकायतों को अधिकारी गभ्भीरता से ले तथा दर्ज शिकायतों का निराकरण समय से करे। इससे पहले खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी ने पिछली बैठक की कार्यवाही सदन के पटल पर रखी। प्रधान गुप्तकाशी प्रेम सिंह नेगी ने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे निर्माण कार्यों में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने की शिकायत की जिस पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने विभागीय अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत हो रहे निर्माण कार्यों में जनप्रतिनिधियों व विभागीय ठेकेदारो के मध्य आपसी सामंजस्य करने के निर्देश दिये। प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी ने जल जीवन मिशन के तहत हो रहे निर्माण कार्यों के अधूरा होने की शिकायत की। प्रधान उथिण्ड हर्षवर्धन सेमवाल ने गाँव में जल जीवन मिशन का कार्य शुरू न होने की शिकायत की। जिस पर विभागीय अधिकारियों ने 15 दिन में निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। प्रधान जाल मल्ला त्रिलोक सिंह रावत ने जल जीवन मिशन के तहत प्रथम फेस में हुएं कार्य में 50 प्रतिशत पेयजल लाइन खुला होने की शिकायत की।प्रधान देवर लक्ष्मी देवी ने गाँव में तैनात पेयजल कर्मी पर मनमाने का आरोप लगाया जिस पर सदन में मौजूद अधिकांश जनप्रतिनिधियों ने गांवों में तैनात सभी पेयजल कर्मियों के स्थान्तरण की मांग की। प्रधान गडगू बिक्रम सिंह नेगी ने कहा कि योजनायें दिल्ली व देहरादून के एसी कमरों में बैठक कर बन रही है इसलिए योजनाओं का धरातलीय क्रियावयन नहीं हो पा रहा है। कनिष्ठ प्रमुख शेलेन्द्र कोटवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में कैम्पों का संचालन कर रहे बाहरी व्यक्तियों को बिना एन ओ सी के पानी का कनेक्शन देने पर नाराजगी व्यक्त की।

प्रधान पैलिग सावित्री देवी ने गांव के दोनों विद्यालयों में बिजली की समस्या होने तथा प्रधान दैडा़ योगेन्द्र सिंह नेगी ने मस्तूरा तोक में लो वोल्टेज होने की शिकायत की। प्रधान उषाडा ने गांव में एक गौशाला के ऊपर से विधुत लाइन से खतरा होने की शिकायत की। प्रधान कोटमा आशा सती ने पेड़ों के ऊपर से विधुत लाइन के होने से खतरा उत्पन्न होने की शिकायत की। प्रधान त्रिलोक सिंह रावत ने जाल मल्ला में स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण की मांग की जिस पर सीएमओ डा0 एचसीएस मातोर्लिया ने निरीक्षण के बाद डीपीआर तैयार करने का आश्वासन दिया। प्रधान गिरीया प्रताप सिंह राणा ने स्वास्थ्य केन्द्र मनसूना में नेपालियों का आशियाना होने के साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र के उच्चीकरण की मांग की। प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी, प्रधान पावजगपुडा अरविन्द रावत ने  आई सी मक्कू में रिक्त पदों पर भरपाई की मांग की। प्रधान बुरूवा सरोज भटट्, पाली सरूणा प्रेमलता पन्त ने ऊखीमठ – मनसूना – रासी मोटर मार्ग के गडढो में तब्दील होने की शिकायत की। इस मौके पर ज्येष्ठ प्रमुख कविता नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी, शान्ता रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा भटट्, प्रमिला देवी,हुक्म सिंह फर्स्वाण, जिला विकास अधिकारी मनवेन्द्र कौर, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता मनोज कुमार भटट्, कनिष्ठ अभियन्ता बीरेन्द्र भण्डारी सहित विभिन्न गांवों के जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

लक्ष्मण सिंह नेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *