Mon. Sep 23rd, 2024

केदारनाथ के बड़ी लिनचोली और सोनप्रयाग में होगी फिजिशियन की तैनाती

समाचार इंडिया/रुद्रप्रयाग। सहकारिता एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने केदारनाथ यात्रा में यात्री व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जरूरी निर्देश दिए। कहा कि यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही सभी यात्री दर्शन कर जब अपने घरों को लौटे तो अच्छा संदेश लेकर जाएं, इसे ध्यान में रखते हुए मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए। विकास भवन सभागार में यात्रा समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि खराब मौसम के बीच में यात्रा व्यवस्थाएं अच्छी हैं, जो सुखद हैं। कहा कि केदारनाथ विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला क्षेत्र है, जहां पर मौसम से निपटना सबसे बड़ी चुनौती है। ऐसे में सभी अधिकारियों को आने वाले दिनों में और भी सक्रियता के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि केदारनाथ, बड़ी लिनचोली और सोनप्रायाग में फिजिशियन की तैनात किए जाएंगे। कहा कि इन चिकित्सकों को प्रतिमाह क्रमशः पांच लाख, साढ़े चार लाख और चार लाख रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि अगर कोई फिजीशियन संविदा पर काम करना चाह रहा तो, विभागीय स्तर पर तैनाती के लिए जरूरी कार्रवाई अमल में लाएं। साथ ही केदारनाथ में अतिरिक्त स्टॉफ नर्स की तैनाती करने को कहा। उन्होंने यात्रा में अन्य चिकित्सकों की रोस्टर के आधार पर ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने आकस्मिक सेवाओं को और बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य महानिदेशक को तीन दिन में यात्रा मार्ग पर दो और एंबुलेंस व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिससे गंभीर बीमार यात्री की जान बचाया जा सके। उन्होंने गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के बीच उप चिकित्सालय बनाए जाने के लिए भूमि को चिन्हित करते हुए तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने त्रियुगीनारायण में भी स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने के लिए भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने को कहा। बैठक में विधायक शैलारानी रावत ने यात्रा मार्ग पर सुलभ शौचालयों की कमी से यात्रियों को होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि केदारनाथ आ रहे तीर्थ यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के प्रयास किये जा रहे हैं। पैदल मार्ग से धाम तक यात्रियों की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस जवान तैनात हैं। बैठक में यात्रा से जुड़े सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *