Thu. Jan 23rd, 2025

जाैलीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का हुआ जोरदार स्वागत, हरिद्वार में संगठन की बैठकों में लेंगे भाग

देहरादून। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा तैयारी में जुट गई है। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) उत्तराखंड के दाैरे पर आ गए हैं। (Jollygrant Airport) पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे संगठन की बैठकों में भाग लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे।

यहां नड्डा पार्टी की चुनावी तैयारी का जायजा लेंगे। दो दिन में छह बैठकों व दो कार्यक्रमों के दौरान वह न केवल प्रदेश भाजपा संगठन व सरकार की तैयारियों को परखेंगे , बल्कि विभिन्न स्रोत से हासिल फीडबैक के आधार पर जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे। माना जा रहा है कि मंत्रियों और विधायकों की परफार्मेंस रिपोर्ट पर भी इन बैठकों में गहन मंथन किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda के धर्मनगरी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। अध्यक्ष के स्वागत में कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया।

कार्यकर्ता लगातार हो रही बारिश के बावजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में सड़क पर डटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *