Thu. Jan 23rd, 2025

फ़्लाईओवर के नीचे मिला युवती का अधजला शव, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

रायवाला।  राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोतीचूर के पास फ्लाईओवर के नीचे एक युवती का जला हुआ शव मिला है। रायवाला पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में भिजवा कर मामले की जांच में जुट गई है।                        आज  वृहस्पतिवार को हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोतीचूर के पास फ्लाईओवर के नीचे एक युवती की अधजली अवस्था मे शव होने की सूचना रायवाला पुलिस को मिलने पर थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने मयफोर्स धटना स्थल पहुँच कर शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम  को एम्स ऋषकेश भेज दिया है। युवती ने हाथों में चूड़ियां पहनी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह शादीशुदा है और युवती को फ्लाईओवर के नीचे हरिपुरकलां गांव को जाने वाले सड़क के पास  जलाया गया है।
दरअसल, यह मार्ग यह क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है और हाइवे से कट जाने के कारण रात में आवाजाही न होने के कारण सुनसान हो जाता है। इसी का फायदा उठाकर युवती को यहां पर जलाया गया होगा है।  इस सम्बन्ध में रायवाला थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि घटना बुधवार देर रात का प्रतीत हो रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है। फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुचकर घटनास्थल व शव के आस-पास से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज कर  पहचान हेतु 72 घण्टे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।। उन्होंने बताया कि युवती कम उम्र की प्रतीत हो रही है। उसे कहीं बाहर से लाकर यहां जलाया गया है। आसपास या मौके पर युवती की पहचान से सम्बन्धित कोई सबूत नहीं मिले हैं। आसपास के क्षत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज व इस्तेमाल हुए फोन कॉल का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *