Mon. Sep 23rd, 2024

सूचना आयुक्त ने नगर पालिका का किया निरीक्षण

समाचार इंडिया/रामनगर। राज्य सूचना आयुक्त ने नगर पालिका परिषद कार्यालय निरीक्षण के दौरान सूचना अधिकार आवेदन प्राप्त काउंटर न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी को सूचना अधिनियम के तहत आने वाले आवेदनों को प्राप्त करने के लिए अलग से काउंटर बनाने व अधिनियम से जुड़ी जानकारियां जनता को दिए जाने के लिए साइन बोर्ड लगवाए जाने के निर्देश दिए। पालिका कार्यालय पहुंचे सूचना आयुक्त योगेश भट्ट का पालिका के अधिशासी अधिकारी महेन्द्र सिंह यादव ने स्वागत कर उन्हें कार्यालय कक्षों का निरीक्षण कराया। इस दौरान आयुक्त ने पालिका के अभिलेखों को सुरक्षित रखने के लिए रिकॉर्ड रूम न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त दस्तावेजों का कंप्यूटरिकृत कर उन्हें वेबसाइट पर लोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी दस्तावेजों को विधिवत रूप से निर्धारित प्रारूप के तहत व्यवस्थित करने के निर्देश देते हुए कहा कि पुराने सभी दस्तावेजों को स्कैन कर सुरक्षित किया जाए। उन्होंने पालिका के सभी कर्मचारियों के साथ बैठक कर सूचना अधिकार से जुड़ी जानकारी सुगमता से जनता तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए। दूसरी ओर राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट के पहली बार रामनगर पहुंचने पर देवभूमि मीडिया क्लब ने उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान क्लब महामंत्री राजीव अग्रवाल, संरक्षक विनोद पपनै व चंचल गोला ने मीडिया क्लब भवन की स्थापना में आ रही दिक्कतों की चर्चा करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर मीडिया क्लब के लिए भूमि आवंटित कराए जाने की मांग भी की। इस मांगपत्र पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आयुक्त भट्ट ने जिलाधिकारी को फोन करके मीडिया भवन की भूमि के बारे में वस्तुस्थिति की जानकारी ली। डीएम द्वारा बताया गया कि पुरानी तहसील स्थित भूमि पर प्रस्तावित बहुमंजिला पार्किंग स्थल पर मीडिया क्लब भवन की स्थापना प्रस्तावित है। पार्किंग के लिए धन भी आवंटित हो चुका है। पार्किंग निर्माण के साथ ही मीडिया क्लब को कार्यालय के लिए स्थान उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस दौरान इस मौके पर भुवन पाण्डे, फिरोज अंसारी, धनसिंह खत्री, सभासद मौ. उस्मान, भुवन डंगवाल, मौ. अजमल, रोहित गोस्वामी, बंटी अरोरा, मौ. कैफ, चंद्रसेन कश्यप, सलीम मलिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *