अपनो से जुदा यात्रियों का सहारा बनेगी ऑपरेशन मुस्कान
समाचार इंडिया/रुद्रप्रयाग। आगामी केदारनाथ यात्रा में पैदल मार्ग पर अपनों से बिछुड़ने वाले यात्रियों को अपनों से मिलाने के लिए पुलिस ऑपरेशन मुस्कान चलाएगी। इसके लिए सोनप्रयाग से केदारनाथ तक खोया-पाया केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर पुलिस बल तैनात रहेगा। साथ ही पैदल मार्ग से धाम तक पुलिस की गश्त होती रहेगी। पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि गौरीकुंड से केदारनाथ पैदल मार्ग की दूरी 16 किमी है। इस मार्ग से धाम पहुंचने वाले यात्री पैदल चलने के साथ ही घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी व पालकी की सहायता लेते हैं। ऐसे में श्रद्घालुओं, जिसमें बड़े, बजुर्ग, महिलाएं व बच्चों के परिजनों से बिछुड़ जाते हैं। अधिकांश यात्रियों के लिए यह पूरा क्षेत्र नया होता है, जिस कारण उन्हें कई बार खासी दिक्कतें होती हैं। ऐसे में पुलिस का मुस्कान ऑपरेशन यात्रियों का साथी बनकर उन्हें परिजनों से मिलाएगा। पुलिस ने बताया कि केदारनाथ मंदिर परिसर, लिनचोली, गौरीकुंड और सोनप्रयाग में खोया-पाया केंद्र भी बनाए एल हैं।