Mon. Sep 23rd, 2024

ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

logo

समाचार इंडिया/बागेश्वर। सड़क की मांग को लेकर होरोली के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि 13 साल बीत जाने के बाद भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो आंदोलन का बिगुल बजा दिया जाएगा। होराली की ग्राम प्रधान मनीषा के नेतृत्व में ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मार्च 2011 के पौठण, दारसिंग-खातीगांव-नाथीसेरा से भंतोला तब साढ़े नौ किमी सड़क स्वीकृत हुई। यह सड़क मुख्यमंत्री की प्रथम परियोजना में शामिल है। इसके बावजूद सड़क 13 साल बीत जाने के बाद भी मूर्त रूप में नहीं आ पाई है। इस कारण ग्रामीणों को सड़क सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। सड़क के अभाव में लोगों को आज भी मिलों पैदल चलना पड़ रहा है। गांव में रह रहे बुजुर्ग तथा बीजार लोगों को सड़क तक लाने के लिए आज भी डोली आदि का सहारा लेना पड़ रहा है। डोली को उठाने के लिए गांव में युवा भी नहीं है। पलायन के चलते लोग परेशान हैं। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर खड़क सिंह बोरा, खुशाला सिंह, दीवान सिंह, भूपाल राम, शेर सिंह, राम सिंह, कमल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *