Mon. Sep 23rd, 2024

तराड़ गांव में पहली बार बस सेवा सुचारू होने से ग्रामीण खुश

logo

समाचार इंडिया/अल्मोड़ा। सल्ट – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के तराड़ गांव में पहली बार बस सेवा सुचारू होने से सल्ट क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों के ग्रामीणों का इंतजार खत्म हो गया। रामनगर – शशिखाल-तराड पर पहली बार कुमाऊं आदर्श मोटर यातायात सहकारी समिति की बस पहुंचने पर ग्रामीणों ने चालक, परिचालक का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। साथ सल्ट विधायक महेश जीना का आभार जताया। मोटर मार्ग में बस सेवा प्रारंभ होने से ग्रामीणों से शशिखाल, जंतरखाल, सकरखोला, घचकोट, थलमाड़, मैठानी, थात, श्याई, अनेड़ी, तराड आदि गांवों की पांच हजार से अघिक आबादी को लाभ मिलेगा। आज तक ग्रामीण टैक्सियों से आवागमन करते थे, बहुत देर तक इंतजार के बाद टैक्सी मिलती थी, और ग्रामीणों को टैक्सियों से अघिक किराया चुकाकर आना, जाना पड़ता था। कुमाऊं आदर्श मोटर सचिव नारायण सिंह ने बताया कि पहले दिन रामनगर से बस तराड़ पहुंचेगी। दूसरे दिन सुबह वहां से रामनगर के लिए रवाना होगी। वहीं सल्ट विधायक महेश जीना के मीडिया प्रभारी पंकज भट्ट ने बताया कि उन्होंने मैठानी गांव में बस सेवा शुरू होने पर ग्रामीणों को बधाई दी। उन्होंने कहा इस मोटर मार्ग पर बस सेवा संचालन होना बड़ी उपलब्धि है। पूर्व विधायक स्व सुरेंद्र जीना के सपनों को पूरा करना सल्ट विधायक, भाजपा के हर कार्यकर्त्ता का संकल्प है। गांव में आज तक के इतिहास में पहली बार बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *