Mon. Sep 23rd, 2024

पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का हुआ समापन

logo

समाचार इंडिया/बागेश्वर। कपकोट में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का विधिवत समापन शुक्रवार को केदारेश्वर मैदान में हुआ। मुख्य अतिथि विधायक सुरेश गढ़िया, जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे सुनील कुमार को 50 हजार, द्वितीय पंकज सिंह मेहता को 30 हजार, तृतीय स्थान पर रहे मनीष उप्रेती को 20 हजार का पुरस्कार प्रदान किया। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में जालेख से केदारेश्वर मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में 31 पैराग्लाइडरों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जालेख से प्रशिक्षित पैराग्लाइडरों के साथ उड़ान भरी व लगभग 9 मिनट में केदारेश्वर मैदान में लैंडिंग की, सभी ने जिलाधिकारी के साहस की सराहना की। बतौर मुख्य अतिथि गड़िया ने संबोधित करते हुए पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता कराने  उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया, सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा जनपद में सभी खेलों को प्रोत्साहित किया जाएगा, साथ ही कपकोट क्षेत्र के साथ-साथ जनपद का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता से किया जाएगा, इसके लिए उन्होंने सभी के सहयोग की अपील की। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि सभी पैराग्लाइडिंग पायलटों ने इस राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, जो हमारे लिए बहुत अच्छी बात है। उन्होंने कहा सभी पैराग्लाइडर द्वारा कपकोट को पैराग्लाइडिंग के लिए बेहतर बताया। उन्होंने कहा जनपद में प्रथमवार राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो सफल रहा, यह सराहनीय है, भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिला प्रशासन भी साहसिक खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है। सभी युवा साहसिक खेलों का प्रशिक्षण लेकर खेलों व रोजगार से जुड़े। उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों से जहां एक ओर जनपद की प्रसिद्धि बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर साहसिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा, पर्यटकों की आमद बढ़ेगी व क्षेत्र की आर्थिकी भी मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *