Mon. Sep 23rd, 2024

गैस सिलेंडर में धमाका से लगी आग, 4 मासूमों की मौत

logo

समाचार इंडिया। त्यूणी। देर शाम विकासनगर के त्यूणी बाजार में पुल के पास एक चार मंजिला मकान में  रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से सिलेंडर में धमाका होने से। चार मंजिला इमारत में आग लग गई।आग से चौथी मंजिल में रह रहे  चार मासूमों की जिंदा जलकर मौत हो गयी। बच्चों के माता, पिता किसी तरह से आग की लपटों से बह निकले।  जानकारी के अनुसार देर शाम करीब चार बजे चौथी मंजिल में रहने वाले एक घर में रसोई गैस समाप्त होने पर परिजन सिलेंडर बदल रहे थे। नया सिलेंडर लीकेज जोने से अचानक इसमे आग लग गयी और उसमें धमका हो गया और पूरे मकान में आग लग गयी। इस दौरान चौथी मंजिल में रहने वाले परिवारों में अफरा-तफरी मच गयी। सभी अपनी अपनी जान बचाकर भागने लगे, इसमें रहने वाले तीनों परिवार बच निकले। एक महिला अपने बच्चे को किसी तरह से बचाकर बाहर ले आयी।  इस दौरान बच्चे को बचाने में महिला खुद बुरी तरह से झुलस गयी। लेकिन चार बच्चे आग में फंस गये। आग से सोनम(9), रिद्धी(10) , मिस्ट्री (5) व सेजल (ढाई वर्ष) की जलकर मौत हो गई। लोगों के अनुसार आग बुझाने के लिए आई त्यूनी दमकल की गाड़ी में कुछ ही लीटर पानी था, जो कि आग बुझाने के लिए अपर्याप्त था। अगर दमकल विभाग की गाड़ी में पर्याप्त पानी होता तो शायद आग को समय रहते बुझाया जा सकता था और जनहानि को रोका जा सकता था।  दमकल विभाग व स्थानीय पुलिस की लापरवाही पर स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा दमकल विभाग के कर्मियों पर फूट पडा। उन्होंने दमकल विभाग के खिलाफ  देर रात तक नारेबाजी व प्रदर्शन जारी रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *