Sun. Sep 22nd, 2024

मुख्यमंत्री 7 को चौबट्टाखाल जाएंगे, तैयारियों में जुटा प्रशासन

समाचार इंडिया।पौड़ी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को एकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत चौबट्टाखाल विस क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रशासन उनके दौरे को देखते हुए व्यवस्थाओं को चाकचौबंद करने में जुटा हुआ है।  7 अप्रैल को चौबट्टाखाल तहसील में  मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों के संबंध में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में अपर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री के आगमन पर संबंधित विभाग समुचित व्यवस्था पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई विभाग को कार्यक्रम स्थल पर मंच, साउण्ड, एलईडी टीवी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था व नगर पंचायत सतपुली तथा जिला पंचायत को कार्यक्रम स्थल व हैलीपैड पर बेहतर साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट रखने, चूना छिड़काव करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि कार्यक्रम समाप्ति बाद कार्यक्रम स्थल पर पुनः साफ-सफाई व कूड़ा निस्तारण करें। अपर जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को कार्यक्रम में लाभार्थियों को लाने तथा पुलिस व परिवहन विभाग को वाहनों के पार्किंग व पुलिस विभाग को यातायात व सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल को सभी व्यवस्थाओं का समन्वय करने के निर्देश दिये। चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत  मुख्यमंत्री  22 योजनाओं का शिलान्यास, भूमि पूजन व लोकापर्ण करेंगे। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ससमय पर शिलापट्ट तैयार करने के निर्देश दिये। 16 विभागों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल भी लगाये जायेंगे। कार्यक्रम में  मंत्री लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज सहित अन्य मंत्री व विधायकगण उपस्थित रहेंगे। बैठक में परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता निर्माण खंड धन सिंह कुटियाल, लैंसडाउन पीएस बिष्ट, बैजरों विवेक सेमवाल, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सतपुली सीमा रावत सहित एनआईसी सभागार में तथा अन्य अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *