Sun. Sep 22nd, 2024

जल्द दूर होंगी स्कूलों में शिक्षकों की कमी : डॉ रावत

समाचार इंडिया। देहरादून। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा में लंबे समय से खाली शिक्षकों के पदों को जल्द भरा जाएगा। उन्होंने प्रदेशभर के विद्यालयों में ढांचागत व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। साथ ही क्लस्टर स्कूलों के मानक निर्धारण के लिये भी अधिकारियों को कहा गया। डॉ. रावत ने मंगलवार को यमुना कालोनी स्थित शासकीय आवास पर विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती के लिएआयोग को तत्काल अधियाचन भेजा जाए ताकि विभाग को समय पर नये शिक्षक उपलब्ध हो सके और स्कूलों में पठन-पाठन सुचारू हो सके। मंत्री ने कहा कि शिक्षा में गुणावत्ता लाने के उद्देश्य से प्रदेश में क्लस्टर मॉडल स्कूल बनाने मानक निर्धारण के लिये विभागीय अधिरकारी शासन को जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा प्रदेश में प्राथमिक, जूनियर, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयों को एक साथ जोड़कर कलस्टर स्कूल स्थापित किये जायेंगे। इससे विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर होगी साथ ही विद्यालयों को साधन सम्पन्न बनाने में भी आसानी होगी। रावत ने कहा कि  स्कूलों के नवीन एवं जीर्ण-शीर्ण भवनों के निर्माण को जनपदवार शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर शासन को उपलब्ध कराने को कहा गया है।  बैठक में महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, निदेशक बेसिक शिक्षा वंदना गर्ब्याल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *