Sun. Sep 22nd, 2024

जिलाधिकारी के नेतृत्व में चलाया स्वच्छता अभियान

logo

समाचार इंडिया/उत्तरकाशी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के नेतृत्व में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान जोशियाड़ा झूला पुल से लदाड़ी तक चलाया गया। स्वच्छता अभियान में अधिकारियों,कर्मचारियों एवं एनसीसी कैडेट द्वारा प्रतिभाग किया। करीब 30 बोरे कूड़ा इकट्ठा किया गया जिसे निस्तारण के लिए नगर पालिका को सौंपा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ ही दिनों बाद चारधाम यात्रा शुरू होनी वाली है। नगर पालिका, नगर पंचायत एवं जिला पंचायत को पहले से ही स्वच्छता को लेकर निर्देश दिए गए है। इसके अलावा स्वच्छता को लेकर अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भी अपना योगदान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि नियमित सफाई अभियान चलने से जहां शहर,कस्बा और मोहल्ला स्वच्छ रहेगा वहीं लोगों का व्यवहार परिवर्तन भी देखने को मिलेगा। जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों का सूखा एवं गिला कूड़ा अन्यंत्र न फेंका जाय। कूड़े को नगर पालिका के वाहनों एवं पर्यावरण मित्रों को दिया जाय। ताकि कूड़े का उचित निस्तारण किया जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस तरीके से आप अपने घरों को साफ व स्वच्छ रखते है उसी तरीके से अपने शहर और कस्बों को स्वच्छ रखने में अपना अहम योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *