Sun. Sep 22nd, 2024

रंगारंग कार्यक्रमों से नौनिहालों ने बांधा समां

समाचार इंडिया। सतपुली।  सतपुली नगर में मॉर्डन पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्र राणा ने कहा की बच्चे  लग्न से पढ़ाई करें और सफलता की मंजिल को छू कर स्वर्णिम भविष्य बनाए। उन्होंने कहा कि  मार्डन स्कूल बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उनके भविष्य को स्वर्णिम बनाने का कार्य कर रहा है। इसके लिए स्कूल प्रशासन और शिक्षक बधाई के पात्र है। इस अवसर पर राणा ने सांसद तीरथ सिंह रावत का आभार जताया और विद्यालय द्वारा दिया गया मांग पत्र सांसद तीरथ सिंह रावत को पहुंचाने का आश्वासन दिया।  इस अवसर पर उन्होंने विधिक सेवा विधिक सहायता के बारे में उन्होंने कानून संबंधी जानकारी दी।इस अवसर पर बच्चों ने गढ़वाली लोक संस्कृति से जुड़े, पर्यावरण कुमाऊंनी, जौनसारी और राजस्थानी सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर किया।विद्यालय के प्रबंधक गिरीश चंद खुगशाल मुख्य अतिथि विशेष अतिथि को अंग वस्त्र देकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया । इस मौके पर  सुनीता लखेडा कल्पना बिष्ट मुकेश कुमार रणधीर सिंह नेगी बूटी सिंह सत्यनारायण वेदी सुनील डडरियाल व्यापार संघ सतपुली कोषाध्यक्ष पूनम देवी ज्योति बेदी मंजू खुगशाल राहुल नेगी आदि मौजूद रहे। कार्यकम में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि के रूप में  सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र राणा व विशिष्ट अतिथि के रूप में हंस फाउंडेशन की डॉ मनीषा एवं शालनी  मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र गुसाई  जबकी  संचालन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना लिंगवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *