प्राथमिक शिक्षा को मातृ भाषा में करेंगे : शाह
समाचार इंडिया। हरिद्वार। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज हरिद्वार में प्रदेश की सभी बहुउदेश्यीय सहकारी समीतियों का कंप्यूटरीकरण व अन्य योजनाओं का उदघाटन किया। इस मौके पर शाह ने कहा कि केंद्र सरकार सहकारिता विश्वविद्यालय, सहकारिता नीति के साथ ही जैविक खेती के लिए मल्टी स्टेट को – ऑपरेटिव बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 75 साल बाद पहली बार अलग सहकारिता विभाग बनाया है। जिसके माध्यम से देश के सभी 63 हजार सक्रिय पैक्स को कम्प्यूटराइज करने का काम चल रहा है। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री हरिद्वार स्थित गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति में प्राथमिक शिक्षा को मातृ भाषा में देने पर जोर दिया गया है। शाह ने कहा कि नई शिक्षा नीति में विधा और कक्षा पर जोर न देकर विद्यार्थियों को सभी विषयों को सीखने का अवसर प्रदान किया गया है। गुरुकुल कांगड़ी विवि के दीक्षांत समारोह में 99 विद्यार्थियों को स्नातक, 100 को स्नातकोत्तर, 56 को पी.एच.डी की उपाधि प्रदान की गई, 83 विद्यार्थियो को स्वर्ण पदक दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत समेत कई मंत्री मौजूद रहे।