बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करना सरकार की पहली प्राथमिकता : डॉ मांडविया
समाचार इंडिया।देहरादून। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा है कि सभी नागरिकों को सस्ते दामों पर अच्छी गुणवत्ता की दवाइयां उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए सरकार ने देशभर में जन औषधि केंद्र खोले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आज देहरादून में प्रधानंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि दवा के अभाव में किसी की मौत न हो, इस उद्देश्य को लेकर जन औषधि केंद्र खोलने की योजना को लाया गया है। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र में सस्ती दवा मिलने से लोगों को राहत और सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि देशभर के जिला मुख्यालयों सहित विभिन्न स्थानों पर साढ़े नौ हजार से अधिक जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री चमोली जिले के सीमांत गांव मलारी में ग्रामीणों से मुलाकात कर आजीविका बढ़ाने के उद्देश्य से लोगों से संवाद किया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत के साथ कोविड टीकाकरण और मुफ्त राशन योजनाओं समेत बिजली पानी और दूर संचार की जानकारी ली। श्री मांड़विया ने पत्रकारों बातचीत में कहा कि सीमांत क्षेत्र में अच्छी सड़के, नेटवर्क क्नेक्विटी, बिजली पानी स्वास्थ्य सुविधाए बेहतर हुई है।
उन्होंने मलारी में वाइब्रेट विलेज को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।