अगले माह से जेब होगी हल्की, बिजली के बिल में बढ़ोत्तरी
समाचार इंडिया। देहरादून। अगले माह से जनता को बिजली के बिल का करंट लगने वाला है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने आज वित्तिय वर्ष 2023-24 के लिए बिजली की दरों में 9.64 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। नियामक आयोग के इस फैसले से लोगों पर भार पड़ेगा। बिजली की नई दरें अप्रैल से लागू होंगी। नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने पत्रकारों को बताया कि नई व्यवस्था में घरेलू में 25 पैसे, कामर्शियल में 30 से 80 पैसे और उद्योग में 65 से 70 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी की गई है। साथ ही फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया है। उन्होंने बताया कि बिजली बिल का शीघ्र डिजिटल भुगतान करने पर छूट को बढ़ा दिया गया है। 10 दिन में भुगतान करने पर 1. 50 प्रतिशत और अन्य माध्यम से 1 प्रतिशत छूट मिलेगी।