लाभार्थियों को दिए चेक
समाचार इंडिया।रुद्रप्रयाग। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराने के लिए एक साल नई मिसाल व जन सेवा थीम पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के चेक वितरण कर लाभान्वित किया गया। जूनियर हाईस्कूल बैरांगना काण्डई में आयोजित जन सेवा बहुउ्देशीय शिविर में क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए मा. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने तथा दुरस्त क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु जन सेवा बहुउदेशीय शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि क्षेत्र की जनता का समाधान उन्ही के द्वार पर किया जा सके। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कई महत्वाकाक्षी योजनाऐं संचालित की जा रही है, तथा आज शिविर में कई लाभार्थियों का लाभान्वित किया गया। कहा जनपद में 5500 गरीब व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराया गया है। इसी तरह उज्जवल्ला योजना के अन्तर्गत गरीब व्यक्तियों को गैस सलेण्डर उपलब्ध कराये जा रहे है, साथ ही अन्तोदय कार्ड धारकों को तीन गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराये जा रहे है। तथा जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल व हर घर जल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति के घर में पानी का कनेक्शन नही किया गया है तो संबधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को उस व्यक्ति को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने की जिमेदारी है।