अन्त्योदय राशनकार्डधारकों को निशुल्क गैस रिफिलिंग दी
समाचार इंडिया। टिहरी/ सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मा. विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी,
की अध्यक्षता में विकास खण्ड कीर्तिनगर मुख्यालय में बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक द्वारा कृषि विभाग की एसएमएएम योजनान्तर्गत जन श्री स्वायत सहकारिता ग्राम सारकेणा में 3 पावर वीडर, 3 आटा चक्की, 1 ब्रश कटर एवं महिला मंगल दल स्वायत सहकारिता ग्राम ऐराडी में 3 पावर बीडर, 3 आटा चक्की व 1 धान चक्की का आंवटन समूह के सदस्यों को वितरित किए गए। इसके साथ ही बाल विकास परियोजना विभाग के माध्यम से 9 महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया। खाद्यान्न विभाग से अन्त्योदय राशनकार्ड धारक 8 परिवारों को निशुल्क गैस रिफिलिंग दी गई। उद्यान विभाग के माध्यम से 7 परिवारों को लाभान्नवित किया गया। शिविर में विकास खण्ड स्तरीय विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये, जिसमें राजस्व विभाग द्वारा 19 खतौनी नकल, 5 आधार कार्ड, 2 स्थायी प्रमाण पत्र बनाये गये। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 110 प्रकरण पंजिकृत किये गय, जिनमें से 32 ओ.पी.डी., 12 आयुष्मान कार्ड, 10 नाक कान गला, 11 नेत्र रोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किए गए, जबकि 8 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये तथा 22 स्वास्थ्य कार्यक्रम/किशोर स्वास्थ्य प्रकरण शामिल है। राष्ट्रीय ग्रामिण आजिविका मिशन ग्राम सुपाणा के द्वारा घरेलू उत्पादन के अन्तर्गत 50 किलो अचार/ग्रीन टी, सांवा, मंडुवा इत्यादि शिविर में विक्रय किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक द्वारा विकास योजनाओं व विभिन्न विभागों के माध्यम से निर्मित होने वाली ग्रामीण सड़कों व योजनाओं के संबंध में जनता को अवगत कराया।