मनरेगा मजदूरों की अब ऑनलाइन हाजिरी लगेगी
समाचार इंडिया। बागेश्वर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार योजना मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों के बेरोजगारों को 1 साल में 100 दिन का रोजगार देना सूचित करने को कहा गया है। शासन की महत्वकांक्षी योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले इसके लिए नई व्यवस्था कर दी गई है। मनरेगा मजदूरों की अब ऑनलाइन हाजिरी लगेगी, सरकार ने इसके लिए मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (एमएमएस) लागू कर दिया है। जिसके लिए ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बागेश्वर ब्लॉक में बागेश्वर ब्लॉक के ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि वो किस तरह से अपने मोबाइल में एमजीएनआरजीपी एप को डाउनलोड करने के बाद से मजदूरों के नाम वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और हाजिरी लगाने के साथ एप के जरिए काम करते समय की फोटो खींचकर अपलोड करेंगे। जिसके बाद अपलोड किया गया डेटा तत्काल प्रभाव से ब्लॉक के सिस्टम में पहुंच जाएगी। इसके बाद खंड विकास अधिकारी द्वारा मजदूरी भुगतान के लिए ऑनलाइन संस्तुति की जायेगी। वही बीडीओ आलोक भंडारी ने बताया मनरेगा के कार्यों की पहले ऑफलाइन उपस्थिति होती थी जिसमे पारदर्शिता नहीं रहती थी। एमएमएस के प्रशिक्षण से ग्राम प्रधानों को तो लाभ होगा ही साथ ही मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता भी रहेगी। वही ग्राम प्रधान जनौटी पालड़ी ललित जनौटी ने बताया की इस तरह का प्रशिक्षण हमेशा से लाभकारी ही होता है। मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता के लिए एमएमएस काफी बेहतर है इसमें सुबह और शाम दो बार उपस्थिति दर्ज की जायेगी जिसमे कार्यों की गुणवत्ता भी बेहतर होगी ।