एक्सपायरी खाद्य सामग्री व पेय पदार्थ बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
समाचार इंडिया। बागेश्वर। राज्य विधिक प्राधिकरण के निर्देश पर यहां एक्सपायरी सामग्री की बिक्री पर रोकथाम लगाने के लिए बैठक आयोजित हुई। जिला विधिक प्राधकिरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने खाद्य सुरक्षा विभाग, पूर्ति विभाग तथा वरिष्ठ औषधि निरीक्षक के साथ बैठक की। उन्हें आवश्यक निर्देश दिए साथ ही अपनी भूमिका सही से निभाने को कहा। उनके विभाग लोगों के स्वास्थ्य से जुड़े हैं। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार को निर्देश दिए कि वह एक्सपायरी खाद्य सामग्री व पेय पदार्थों की बिक्री कतई न होने दें। जो भी कारोबारी इसे बेचता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। इसके अलावा शिविर लगाकर लेागों को भी इसके लिए जागरू करें। बैठक में वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि फरवरी व मार्च में कैमिस्ट की दुकानों में उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। 18 नमूनों को जांच के लिए एकत्रित किया गया है। सभी कैमिस्टों को दुकानों में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए हैं। 12 सरकारी संस्थानों व छह मेडिकल स्टोरों में छापेमारी की गई। सिंह ने उन्हें निर्देश दिए कि वह दूर-दराज के इलाकों में जाकर कैमिस्ट तथा जनरल स्टोरों में भी छापेमारी करें। लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई करें। उनके द्वारा की गई कार्रवाई से उन्हें भी अवगत कराएं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह एक्सपायरी सामग्री कतई न बिकने दें।