डीएम ने ली अधिकारियों की बैठक
समाचार इंडिया। चमोली। मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने लोनिवि के अधिकारियों के साथ वीसी रूम में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि जो घोषणाएं विभाग स्तर पर हैं उनको शीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही जिन घोषणाओं का सर्वे, जियोलॉजिकल सर्वे या फारेस्ट का संयुक्त निरीक्षण होना है तथा कार्य किस स्तर पर पैंडिंग हैं उनकी साप्ताहिक मानीटरिंग करते हुए रिर्पोट भेजने के निर्देश दिए। और कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। वहीं अधाीक्षण अभियन्ता लोनिवि को बांजबगड से रूईसांण मोटर मार्ग का निरीक्षण कर आख्या देने, कर्णप्रयाग से पोखरी मोटर मार्ग के चौडीकरण एवं डामरीकरण को लेकर एसडीएम से वार्ता कर समाधान करने के निर्देश दिए।अर्थ संख्या अधिकारी विनय जोशी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मार्च 2017 से अब तक 94 घोषणाएं की गई हैं जिनमें से 19 पूर्ण, 24 प्रगतिरत तथा अधिकांश शासन स्तर पर लंबित हैं।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता राजेश शर्मा, डीफओ सर्वेश दुबे सहित लोनिवि के एई तथा वन विभाग के कर्मचारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।