हर वर्ग के लिए काम कर रही सरकार : चौधरी
समाचार इंडिया। रुद्रप्रयाग। सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर जखोली ब्लॉक के सिद्धसौड में बहुदेशीय शिविर आयोजित किया गया। इस मौके पर 30 शिकायतें दर्ज हुईं। इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है। शिविर में पांच महिला समूहों को आजीविका संवर्धन के तहत चेक प्रदान किए गए। साथ ही 75 काश्तकारों को कृषि उपकरण वितरित किए गए। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि जन समस्याओं के निस्तारण के लिए यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।