सरकार की एक साल की उपलब्धियां गिनाईं
समाचार इंडिया। उत्तरकाशी। सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास खंड चिन्यालीसौड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार की एक साल की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर मंडल अध्यक्ष चैन सिंह ने राज्य सरकार की नीतियों,निर्णयों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य निरन्तर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। इस अवसर पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारियां दीं गई। इस दौरान उद्यान विभाग ने फ्रेंच बीन, भिंडी,लौकी, करेला तोरई, कद्दू आदि के बीज वितरित किए।