कोरोना को लेकर मुस्तैद हुआ स्वास्थ्य विभाग
समाचार इंडिया। रुद्रप्रयाग। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट जोन में है। जिला चिकित्सालय सहित सीएचसी, पीएचसी में सैंपलिंग सहित अन्य एतियात को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सीएमओ डा. हरीश चंद्र सिंह मार्तोलिया ने बताया कि बीते एक सप्ताह से जिले में संक्रमण से जुड़ा कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। अस्पताल स्तर पर सैंपलिंग को लेकर जरूरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सीएचसी अगस्त्यमुनि व जखोली सहित समस्त पीएचसी व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट जोन पर रखा गया है। यहां ओपीडी के दौरान खांसी, जुखाम, बुखार के मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित उपचार को लेकर व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने लोगों से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाते समय मास्क का अनिवार्य उपयोग करने की सलाह दी है।