Fri. Nov 15th, 2024

G-20 सबमिट की तैयारियों का किया निरीक्षण

logo

समाचार इंडिया/देहरादून।

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री  अजय भट्ट ने रामनगर में प्रस्तावित G-20 सबमिट को लेकर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।  भट्ट ने नयागांव से लेकर बैलपड़ाव और कोसी बैराज में हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री  भट्ट शनिवार को दोपहर नयागांव पहुंचे, जहां उन्होंने 28 से 30 मार्च तक रामनगर में प्रस्तावित G-20 सबमिट की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान नया गांव में उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। जिसके पश्चात वह बैलपड़ाव होते हुए रामनगर, कोसी बैराज पहुंचे जहां उन्होंने G-20 सम्मिट की तैयारियों को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही देखा कि उत्तराखंड की लोक कला लोक संस्कृति का प्रचार प्रसार कार्य भी तेजी के साथ चल रहा है। इस दौरान उन्होंने सम्मिट की स्वागत की तैयारी में उत्साहित स्थानीय लोगों व स्कूलों के बच्चों से भी मुलाकात की। स्थलीय निरीक्षण करने के बाद  भट्ट ने G-20 सम्मिट के गोलमेज सम्मेलन स्थल का भी अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भट्ट ने कहा कि G-20 का सम्मेलन उत्तराखंड में होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। और विदेशी व स्वदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए पूरा रामनगर सज रहा है और प्रशासन अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी इस जी-20 के समीप को उत्सव के रूप में देख रहे हैं। इसके साथ ही सांसद द्वारा जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट से तैयारियों का जायजा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *