Sun. Sep 22nd, 2024

एक साल नई मिसाल‘ कार्यक्रम के तहत लगेगा स्वास्थ्य शिविर

logo

समाचार इंडिया। टिहरी। ’सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 23 मार्च, 2023 को जनपद मुख्यालय नई टिहरी के विकास भवन के समीप बहुउद्देशीय हॉल में ‘एक साल नई मिसाल‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत ’जन सेवा‘ थीम पर बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।’’ जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा जनपद मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को समस्त व्यवस्थाओं से संबंधित कार्य आंवटित कर नोडल अधिकारी नामित करते हुए समयान्तर्गत कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिये गये हैं। जनपद स्तर पर कार्यक्रम के समस्त कार्यों हेतु जिला विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल को नामित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने दायित्वों को ससमय निष्ठापूर्वक सम्पादन करना सुनिश्चित करें, कार्य में किसी प्रकार लापरवाही न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मुख्यालय नई टिहरी के विकास भवन के समीप बहुउद्देशीय हॉल में ‘एक साल नई मिसाल‘ कार्यक्रम प्रातः 11ः00 बजे  प्रभारी मंत्री जनपद टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में बहुद्देशीय शिविर, चिकित्सा शिविर, पुस्तिका का विमोचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि किए जाएंगे। बहुद्देशीय शिविर में आम जन को प्रदान की जाने वाली सेवाओं की उपलब्धता, विभिन्न विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली जनोपयोगी योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाओं का वितरण आदि सुनिश्चित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 24 मार्च से 30 मार्च, 2023 तक विकास खण्ड/विधान सभा स्तर पर आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविरों के आयोजन हेतु संबंधित उपजिलाधिकारी मा. विधायकगणों से वार्ता कर स्थल एवं तिथि का निर्धारण कर शिविरों का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *